बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले ने अनुमंडल कार्यालय के सामने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक मठ के महंत भूमिहीन बटाईदार किसानों को खेती से वंचित करना और क्षेत्र में शांति को भंग करना चाहते हैं। बाबा अभयनाथ मंदिर से निकला यह प्रदर्शन सिनेमा मोड़, योगीपुर मोड़ हुए हुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचया। प्रदर्शनकारी दिनेश कुमार यादव, प्रमोद यादव, मुनीलाल यादव, रामदास अकेला, ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद, डॉ. शैलेश यादव, संजय पासवान आदि ने कहा कि मठ की जमीन आपसी विवाद के कारण 17-18 साल तक परती पड़ी रही। 2013 में तत्कालीन महंथ ने किसानों से समझौता किया और खेती होने लगी। इधर, वर्तमान महंत किसानों को परेशान कर रहे हैं। झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। इस साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर सुरेन्द्र रा...