बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड, रविदास टोला, मोमिंदपुर, मदारचक, अर्जुन टोला, गजेन्द्र बिगहा व उत्तरी कोयरी टोला में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में पावापुरी मेडिकल कॉलेज के डॉ. अमित कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. श्रेया राज व डॉ. श्रेयांश वर्मा ने सैकड़ों लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच कर उनका उपचार किया और उचित सलाह भी दी। शिविर में लोगों को मुफ्त दवाईयां भी दी गयी। आयोजन में विमलेश कुमार, राकेश कुमार रवि, संजीव कुमार, राजीव रंजन उर्फ गुजु, संजय कुमार, तपन कुमार, पप्पू कुमार वर्मा, अजय कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...