बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- हिलसा , निज प्रतिनिधि। शहर के आर्य समाज रोड के स्थित के एक मकान से देसी कट्टा के साथ दो नाबालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो युवक हथियार लिए हुए हैं। सूचना के आलोक में मकान को घेराबंदी कर दोनों किशोर को पकड़ने के उपरांत तलाशी ली गई। जहां दोनों के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों विधि बालक को निरुद्ध किया गया। उसके उपरांत दोनों को किशोर को हिलसा व्यवहार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों किशोर हिलसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...