बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रेड़ी पुल के पास रविवार को लोकाइन नदी में डूबकर अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक गन्नीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय टुनटुन जमादार है। परिजनों ने बताया कि रविवार को वे मछली लाने के लिए गये थे। रेड़ी पुल के पास फिसलकर नदी में गिर गयी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नदी से निकालकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका दो पुत्र और एक पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...