बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। एकंगरसराय पथ पर मानपुर गांव के समीप टोटो पलटने से मां-बेटी गंभीर रूप जख्मी हो गयीं। जख्मी की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के वीरनावां गांव निवासी नीतीश रविदास की 30 वर्षीया पत्नी अनीता देवी व चार वर्षीया पुत्री आराध्या कुमारी के रूप में की गयी। अनीता देवी बताया कि रविवार को टोटो पर से एकंगरसराय प्रखंड के वरसिमा गांव अपने मायके जा रही थी। हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...