बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के वार्ड-5 स्थित सरस्वती कॉलोनी में घर के बाहर लगी बाइक चोरी कर ली गयी। वाहन मालिक अरुण कुमार ने बताया कि रोज की तरह अपनी बाइक शनिवार की शाम में दरवाजा पर लगा दी थी। सुबह में मकान से नीचे उतरा तो देखा तो बाइक गायब थी। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। घटना के संबंध में हिलसा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...