बिहारशरीफ, मई 2 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भोकलापर गांव में गुरुवार की शाम करंट की चपेट में आकर पशुपालक की मौत हो गयी। मृतक गांव निवासी 65 वर्षीय नंदू यादव हैं। परिजनों ने बताया कि शाम को वे मवेशी चराने के लिए खंधा में गये थे। खंधा में मोटर चलाने के लिए बांस के सहारे बिजली का तार लाया गया था। वह जमीन पर गिरा हुआ था। तार के संपर्क में आकर पशुपालक वहीं गिर गये। जब तक लोगों को जानकारी होती, उनकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सालभर पहले इनके पोते की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। परिवार अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि दूसरी घटना हो गयी। हादसे के बाद परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...