बिहारशरीफ, नवम्बर 25 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मीना बाजार के पास सोमवार की रात वाहन जांच अभियान के साथ एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि हथियार के साथ बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। जांच के बाद दौरान कार की तलाशी लेने पर हथियार मिला। बदमाशों की पहचान पटना सिटी निवासी मुन्ना मियां और मियां बिगहा गांव के मंटू सिंह के रूप में की गयी है। दोनों को न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...