बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- हिलसा गोलीकांड में 9 लोगों पर एफआईआर हिलसा , निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी के बयान पर शनिवार को हिलसा थाना में नौ लोगों को नामजद बनाया गया है। परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव निवासी स्व. सरयुग प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र कमलेश प्रसाद उर्फ भूषण यादव शाम करीब चार बजे हिलसा सिविल कोर्ट में कातिब से मिलने जा रहे थे। तभी शिव मंदिर के समीप बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...