बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- फोटो : हिलसा04-आगरा में आयोजित कार्यशाला में सम्मानित होतीं हिलसा की शिक्षिका। हिलसा, निज प्रतिनिधि। 'मेरा स्कूल मेरी शान' के तहत 29 दिसंबर 2025 को आयोजित कार्यशाला में हिलसा के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान के लिए ज्योतिबा फूले शिक्षक रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उतर प्रदेश सरकार(आगरा) बेबीरानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में गणपति बिगहा प्राथमिक विद्यालय के दिवाकर राज, रसाय बिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सुलोचना कुमारी, जूनियार मध्य विद्यालय के ओंकारनाथ सुंदरम और नदवर मध्य विद्यालय की रंजना कुमारी शामिल हैं। सम्मान मिलने पर उन्होंने आभार प्रकट किया है। प्रखंड के शिक्षा जगत में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...