बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- हिलसा की खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी समिति भंग धार्मिक न्यास पर्षद का बड़ा फैसला समिति पर लगा निष्क्रियता और आदेशों की अवहेलना का गंभीर आरोप स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर पर्षद ने की कठोर कार्रवाई फोटो: हिलसा ठाकुरबाड़ी : हिलसा शहर स्थित खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी का मुख्य प्रवेश द्वार। हिलसा, निज संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध खाखी बाबा ठाकुरबाड़ी के संचालन के लिए गठित समिति को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने भंग कर दिया है। पर्षद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन द्वारा जारी आदेश में समिति पर पर्षद के आदेशों की लगातार अवहेलना करने, अपने कार्यों में पूरी तरह निष्क्रिय रहने और अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रहने का गंभीर आरोप लगाया गया है। आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि न्यास के सुचारू प्रबंधन और विकास क...