जमशेदपुर, मार्च 4 -- टेल्को रिक्रिएशन क्लब में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर हिलटॉप स्कूल को उसकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों और समर्पण के लिए प्रतिष्ठित "अलंकार अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया। इसके साथ ही, स्कूल के मेधावी छात्र निशांत कुमार और सिद्धांत पांडा को भी उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।यह पुरस्कार हिलटॉप स्कूल और उसके विद्यार्थियों के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...