मोतिहारी, सितम्बर 14 -- मधुबन। मधुबन पुलिस ने ढ़ाई माह पूर्व एक महिला की हुई हत्या के आरोपी सहित एक नशेबाज के गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष संजीव मौआर व एसआई शैलेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी मनपुरवा ग्राम के मुनटुन पासवान व नशेबाज लाही ग्राम के भूटन सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया कि गत 2 जून को मनपुरवा ग्राम के विन्दा सहनी की पत्नी हेमन्ती देवी की गांव के ही कुछ लोगों ने सरेह में मारपीट कर हत्या कर दी थी। वह सरेह में मक्का का ढाठ लाने गयी थी। इस मामले में मुफस्सिल थाने के बरदाहां ग्राम निवासी मृतका की मां लालमुनी देवी ने मधुबन थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मामले में मनपुरवा गांव के मुनटुन पासवान, राधिका देवी,मनोज पासवान,वरोज पासवान व अमरनाथ पासवान को आरोपित किया गया है। घटना के समय मृतका का पति बाहर कमाने गया...