मोतिहारी, फरवरी 15 -- मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने दो नशेबाजों व एक वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर व एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में मलंग चौक के पास से दो नशेबाज समस्तीपुर जिला के बाजीतपुर गांव के सर्वेश राय व वैशाली जिला के हाजीपुर के मोनू कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। वहीं भेलवा ग्राम के वारंटी शाहिद आलम को गिरफ्तर किया गया। सभी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...