बाराबंकी, मई 14 -- रामनगर। चौकाघाट के निकट बाइक के सामने अचानक एक हिरन निकला। बाइक हिरन से टकराकर गिर गई। इस घटना में मां-बेटे के साथ हिरन भी घायल हो गया। वन विभाग ने पंहुच कर हिरन का उपचार करवा सफदरगंज के जंगल में छोड़ दिया। बुधवार को सुबह रामनगर थाना के लोहटीजई गांव निवासी सुंदरी अपने बेटे छोटू के साथ बाइक से जा रही थी। तभी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट के निकट उनकी बाइक के सामने अचानक एक हिरन दौड़ता हुआ आ गया। इस दौरान बाइक हिरन से टकराकर पलट गई और उस पर सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने मा-बेटे को गणेशपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने वन विभाग सूचना दी। रेंजर ने वन कर्मी भेजकर घायल हुए हिरन का उपचार करवाया और उसे जंगल में छोड़वा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...