पीलीभीत, अप्रैल 23 -- स्कूल से घर लौट रही शिक्षिका की बाइक के सामने अचानक हिरण आ गया। हिरण को बचाने के चक्कर में शिक्षकों की बाइक रोड पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल से को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसंत विहार कॉलोनी निवासी एवं एसआरएम इंटर कॉलेज की प्रवक्ता अरविंद पाल की पत्नी सत्यवती देवी बिहारीपुर हीरा के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। वह स्कूल से अपनी स्कूटी के द्वारा घर वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में अचानक उनकी बाइक के सामने हिरन आ गया बाइक को बचाने के चक्कर में शिक्षाका घायल हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...