बरेली, जुलाई 18 -- आंवला। गांव गुलेली में शुक्रवार को कुत्तों ने एक हिरन का पीछा कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वन विभाग ने हिरन का उपचार कराया है। ग्राम प्रधान राम बहादुर ने बताया कि शुक्रवार को कुछ कुत्ते हिरन का पीछा कर रहे थे, तभी उन्होंने ग्रामीणेां की मदद से कुत्तों को भगा दिया और घायल हिरन की जान बचाकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरन को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर से उसका उपचार करा कर उसे सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...