फिरोजाबाद, जनवरी 4 -- थाना नसीरपुर के गांव रामनगर में सांभर हिरन के सींग काटकर हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक उर्फ दीपा पुत्र रामपाल यादव निवासी ग्राम आटेपुर थाना नगला खंगर बताया। पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। बताते चले कि 31 दिसंबर की दोपहर में गुड्डू पुत्र अचंभे लाल निवासी रामनगर के पास आरक्षित वन क्षेत्र में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सींग की तस्करी के इरादे से सांभर हिरन की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में वन दरोगा महावीर ने दीपा, उसके 5 से 6 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...