देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के हिरना मोहल्ले से शनिवार को एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता हो गई है। किशोरी की मां ने थाना में आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की । किशोरी की मां के अनुसार बेटी शनिवार की दोपहर अचानक घर से बाहर निकली । देर शाम तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने देर रात नगर थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं । किशोरी के दोस्तों व परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...