गंगापार, मई 2 -- क्षेत्र के शिवरतन का पूरा बिजलीपुर गांव में भटक कर आए एक हिरण को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घटना को देख मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया और मामले की जानकारी पुलिस और पशु चिकित्सक एवं वन विभाग को को दी। हिरण के चिकित्सीय उपचार के बाद वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। शुक्रवार सुबह श्रृंग्वेरपुर ब्लाक अंतर्गत शिवरतन का पूरा बिजलीपुर गांव में एक हिरण कहीं से आ गया था। इस दौरान गांव के कुछ कुत्तों की नजर उस हिरण पर पड़ गई। कुत्तों ने धावा बोलकर हिरण को काटकर जख्मी कर दिया। इसकी सूचना वरिष्ठ समाजसेवी एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद गंगा पार अध्यक्ष संजय तिवारी को मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल हिरण को शनिदेव धाम मंदिर प्रांगण लेकर आए। यहां उन्होंने पशु चिकित्सक और वन विभाग की टीम एवं पुलिस को घटना की जानकारी...