बुलंदशहर, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी हिम्मत को जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के चलते छह माह के लिए जनपद बुलंदशहर की सीमा से निष्कासित कर दिया है।कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार हिम्मत को जिला बदर किया गया है। आदेश का अनुपालन करते हुए गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई गई, जिसके माध्यम से ग्रामीणों को इस कार्रवाई की जानकारी दी गई।इसके पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी हिम्मत को जनपद गौतमबुद्ध नगर की सीमा पर ले जाकर छोड़ा।पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...