मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। नगर पालिका परिषद मऊ की 12वीं एवं प्रथम महिला पालिकाध्यक्ष राना खातून के निधन पर पालिका सभागार में बुधवार को शोक सभा आयोजित हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने मैडम राना खातून एक हिम्मती, सजग, सामाजिक और राजनैतिक महिला थीं। शिक्षा, समाज, पर्यावरण और राजनीति में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, लेखाकार टीएन मिश्रा समेत पालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...