पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- हिमालय से लगे जंगल लगातार सुलग रहे हैं। कई बार इन जंगलों में आग लग चुकी है। इसके बावजूद भी आग को बुझाने को कहीं भी गंभीरता से कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मुनस्यारी में तापमान माइनस 1 डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है। इसके बावजूद पंचाचूली, राजरंभा, छिपलाकेदार के जंगलों में पिछले दो माह में कई बार आग लगाई जा चुकी है। पिछले कई घंटे से पंचाचूली से लगे क्षेत्र के जंगल धधक रहे हैं। गैला पत्थरकोट के जंगलों में आग से नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...