देहरादून, दिसम्बर 11 -- द ग्रेट हिमालयन बर्ड एंड बटरफ्लाई काउंट अभियान 2025 का शुभारंभ गुरुवार को दून विश्वविद्यालय में हुआ। जिसके लिए देशभर से 50 पक्षी विशेषज्ञ 7 दिसंबर को दून पहुँचे। जबकि इंडिगो उड़ान निरस्त होने से 66 विशेषज्ञ शामिल नहीं हो सके। कार्यक्रम का उद्घाटन विकासनगर क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चौहान और ईको टास्क फोर्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रत्यूष थपलियाल के प्रेरक उद्बोधन के साथ हुआ। अभियान के संयोजक व आर्क संस्था के संस्थापक प्रतीक पंवार ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और दस समूहों में विभाजित कर उनके निर्धारित क्षेत्रों की जानकारी दी। भीमताल से आए कीट-पतंग विशेषज्ञ पीटर ने तितलियों और कीटों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। यूकास्ट के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत का संदेश भी पढ़ा गया। सुबह दस दल दून विश्ववि...