हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस पर दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा ने हिमालय को बचाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हिमालय दिखाने के लिए हमें आज ही संकल्प लेना होगा कि एसी का प्रयोग कम से कम करेंगे। साथ ही सोलर एनर्जी आधारित परिवहन को अपनाने की अपील की। मीडिया को जारी बयान में वर्मा ने बताया, उन्होंने 16वें वित्त आयोग की बैठक में हिमालय अनुसंधान केंद्र खोलने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब हम अपनी आने वाली पीढ़ी को हिमालय की तस्वीरें ही दिखा पाएंगे। वर्तमान में गोमुख ग्लेशियर का उदाहरण हमारे सामने है जो 38 मीटर प्रतिवर्ष की दर से पिघल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...