रुडकी, सितम्बर 2 -- पिरान कलियर क्षेत्र के महेवड़ कलां गांव स्थित जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में मंगलवार को हिन्दुस्तान अखबार के हिमालय बचाओं अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 360 छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने हिमालय को सुरक्षित रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या रुचि शर्मा और प्रबंधक अंकित शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज विश्व स्तरीय मुद्दा है। हिन्दुस्तान अखबार का हिमालय बचाओ अभियान सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि हिमालय पर्यटन का मुख्य केंद्र है, लेकिन पर्यटक अपनी यात्राओं के दौरान गंदगी फैलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह पर्यावरण की रक्षा करे और प्रदूषण को रोकने में योगदान दे। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने और स्वच्छ...