हरिद्वार, सितम्बर 1 -- श्यामपुर। डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में सोमवार को हिंदुस्तान की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम में 380 छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ ली। कॉलेज की एचआर मैनेजर आभा सिंह राय ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा कि हिमालय केवल पर्वत नहीं, बल्कि देश का मस्तक और करोड़ों लोगों के जल, जीवन और पर्यावरण का आधार हैं। छात्रों ने संकल्प लिया कि वे न केवल हिमालय की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, बल्कि अपनी जीवनशैली में भी ऐसे बदलाव लाएंगे, जिनसे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...