बागेश्वर, सितम्बर 9 -- जिले में हिमालय बचाओ अभियान से जुड़ने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। एक से नौ सितंबर तक हर वर्ग के लोगों ने इसमें बढ़चढ़कर भागदारी की। वक्ताओं ने कहा कि नदियों, स्रोतों का साफ रखने तथा पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने मात्र से ही हिमालय को काफी हद तक बचाया जा सकता है। हिमालय प्राणी मात्र का जीवन का आधार है। इसे समाज के हर व्यक्ति को समझना भी होगा। जीजीआईसी बागेश्वर में छात्राओं ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस शिविरों में छात्राओं को स्वच्छता व श्रमदान के महत्व के बारे में बताया जाता है। यहीं बातें जीवन में काम आती हैं। हिन्दुस्तान अखबार की यह पहल समाज को नई दिशा देने का काम कर रहा है। सभी वर्ग के लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं। ग्लोवल वार्मिंग के चलते आज अपदाएं आ रही हैं। इसके अलावा एंजल एकेडमी कप...