टिहरी, सितम्बर 9 -- नवें दिन भी हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय दिवस पर हिमालय प्रतिज्ञा लेने का सिलसिला जारी रहा। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में बड़ी संख्या में छात्रों व स्टाफ ने हिमालय प्रतिज्ञा लेकर हिमालय संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। प्राचार्य बिजेंदर लिंगवाल ने हिमालय प्रतिज्ञा दिलाते हुए हिमालय के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। इस मौके पर मौजूद डा संदीप कश्यत, डॉ राजेश सिंह, डॉ चंदा थपलियाल, डॉ करुणा मिश्रा, डॉ नीलम, रुक्मिणी व निर्मला ने भी हिमालय के प्रति जिम्मेदार होने की अपील करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारकों को रोकना होगा। अधिकाधिक पौधरोपण कर हिमालय की सेहत को सुधारा जा सकता है। थत्यूड़ में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों व स्टाफ ने भी तन्मयता से शपथ ली। इस मौक...