टिहरी, अक्टूबर 7 -- आस्था, संस्कृति और पर्यावरण चेतना की प्रतीक 41 वीं खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा ऐतिहासिक पड़ावों बूढ़ाकेदार, चूलागढ़ बासर स्थित राजराजेश्वरी, प्रथम केदार बेलेश्वर होते हुए सीमांत गांव गंगी तक श्रद्धा और सामाजिक जागरूकता के साथ संपन्न हुई। यात्रा का आयोजन दिल्ली से 3 अक्तूबर को पर्वतीय लोकविकास समिति, इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच, देवलिंग खतलिंग पर्यटन विकास समिति और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं में हिमालय के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के प्रति जागरूकता लाना के साथ ही सतत विकास की दिशा में सामाजिक चेतना का प्रसार करना है। यात्रा को लेकर यहां घनसाली में आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी और मुख्य वक्ता प्रो सूर्...