टिहरी, सितम्बर 10 -- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने हिमालय दिवस पर जागरूकता कैंप आयोजित कर हिमालय के संरक्षण पर जोर दिया। वहीं उत्तरांचल उत्थान परिषद सेवा निकेतन देहरादून और हितायु लोक कल्याण समिति नागणी ने चंबा ब्लॉक के देवरी मल्ली गांव में गोष्ठी कर हिमालय सुरक्षा की शपथ ली। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नई टिहरी की ओर से ग्राम रगड़ा पिपोला में किसानों के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। नई उमंग कृषक उत्पादक संगठन शूरवीर सिंह पंवार, हरीश चंद सहित 130 किसानों ने इसमें हिस्सा लिया। बैंक प्रतिनिधि राजेश रावत ने सरकार की कृषि ऋण योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को कृषि ऋण योजनाओं के साथ-साथ वित्त मंत्रालय भारत सरकार की री-केवाई प्रक्रिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बी...