देहरादून, जनवरी 19 -- ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित और संतुलित विकास के उपाय सुझाए दिए। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सोमवार को इसके लिए पहाड़ी क्षेत्र में भारतीय मानकों के अनुरूप इंजीनियरिंग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में अस्थिर पर्यावरण, बदलते जलवायु हालात और सीमित पहुंच जैसी चुनौतियां प्रमुख है। शैक्षणिक संस्थान होने के नाते, हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन चुनौतियों के समाधान खोजें और युवाओं को सुरक्षित और संतुलित पर्वतीय विकास की दिशा में शिक्षित करें।ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र का विकास मैदानी क्षेत्र जितना ही महत्वपूर्ण है। हाल की प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों की संवेदनशी...