पटना, दिसम्बर 10 -- एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म की ओर से पटना में 7वें हिमालयन ऑरेंज टूरिज्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 11 से 13 दिसंबर तक पटना सिटी सेंटर मॉल में होगा। अंबूजा नियोटिया समूह के सीओओ रमेश पांडेय ने कहा कि यह बिहार में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जहां 250 से अधिक किसान और संतरा उत्पादक विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों से यहां आ रहे हैं। भूटान, नेपाल के अलावा दार्जिलिंग हिल्स, कालिम्पोंग, डूअर्स, सिटोंग, सिक्किम, मोंगपू, रंगीत माजुआ और भारत के अन्य पहाड़ी गांवों से संतरे इस उत्सव में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान यहां न केवल अपने संतरे प्रदर्शित और बेचेंगे, बल्कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को साझा भी करेंगे। एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के संयोजक राज बसु ने बताया कि यह उत्सव 2010 में डूअर्स क्ष...