हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की शोध छात्रा हिमानी तिवारी को कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। हिमानी ने ल्यूमिनिसेंस प्रॉपर्टीज ऑफ़ रेयर अर्थ आयन इन डिफरेंट मीडिया विषय पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.चारू चंद्र ढौंडियाल के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया। शोध अवधि के दौरान उनके शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। उन्हें बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड (2018), यंग साइंटिस्ट अवार्ड (2020), बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड (2022), बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड (2023) से सम्मानित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...