हल्द्वानी, अगस्त 31 -- कोटाबाग। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग की मेधावी छात्रा हिमानी गरजोला को गाइड में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनिता पाठक ने हिमानी गरजोला की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने बताया कि हिमानी ने गाइडिंग के क्षेत्र में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा भावना से अद्वितीय कार्य किए हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय परिवार ने हिमानी को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...