शिमला, जुलाई 1 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर कहर बरपाया है। बीते 24 घंटों के भीतर भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने राज्य के कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां विभिन्न स्थानों पर बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग लापता हैं। मंडी के थुनाग, करसोग, ओल्ड बाजार और रिक्की जैसे क्षेत्रों में बादल फटे हैं। करसोग में एक व्यक्ति की मौत हुई और चार लोग लापता हैं।मंडी के गोहर क्षेत्र में हालात गंभीर रिक्की से सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मंडी जिला के ही गोहर क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। यहां सियांज गांव में दो घर बह गए और नौ लोग लापता हो गए हैं। बाडा गांव में बादल फटने से दो लोगों की मौत हुई और चार घायल हुए। वहीं तलवारा गांव में एक परिवार के ...