शिमला, जुलाई 10 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून का दौर लगातार जारी है। इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। 20 जून से अब तक वर्षा जनित हादसों में 85 लोगों की मौत हो चुकी है, 34 लोग लापता हैं और 129 घायल हुए हैं। पूरे मानसून सीजन में राज्य में 739 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति का नुकसान हो चुका है। सिरमौर के गिरी जटोन डैम से बीती रात के बाद आज सुबह भी पानी छोड़ा गया। इससे जिले के नदी-नालों का जलस्तर और बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। देर रात जिले के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।204 सड़कें और सैकड़ों पेयजल योजनाएं बंद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार गुरुवार सुबह तक प्रदेश भर...