शिमला, अगस्त 22 -- हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से भारी बारिश के दौर से गुजरने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी चार दिनों तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 23 अगस्त से 26 अगस्त तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिसके चलते भूस्खलन, पेयजल और बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ ही आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। फिलहाल प्रदेश में एक नेशनल हाईवे समेत कुल 338 सड़कें भूस्खलन और मलबा आने के कारण बंद पड़ी हैं। इसके अलावा 132 बिजली ट्रांसफार्मर और 141 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हुई हैं। केवल कुल्लू जिले में 77 और मंडी जिले में 45 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, जबकि मंडी में 54 और कुल्लू में 74 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। ...