रामपुर, दिसम्बर 19 -- शाहबाद स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में सबसे लंबी छलांग हिमांशु और रानी ने लगाई। वहीं, विकास और आरती ने जबरदस्त फर्राटा भरा। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य एसके वर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग के गोला फेंक स्पर्धा में हिमांशु, 100 मीटर दौड़ (फर्राटा) में विकास गुप्ता, 200 मीटर दौड़ में हिमांशु पाल, 400 मीटर दौड़ में दीपक, बैडमिंटन में सत्यप्रकाश, भाला फेक प्रिंस भारती, चक्का फेंक में अंकित शर्मा, लंबी कूद हिमांशु पाल, ऊंची कूद में आदित्य कुमार और वाद विवाद प्रतियोगिता में रितेश मौर्य ने बाजी मार ली। इसी तरह महिला वर्ग की लंबी कूद में रानी पटेल और 100 मीटर दौड़ (फर्राटा) में आरती अव्वल रहीं। इस अवसर पर व्याख्याता डा. संजीव कुमार, इमरान, शुभम गुप्ता, अमि...