अमरोहा, दिसम्बर 16 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए अनुमोदन के आधार पर शासकीय कार्यहित एवं जनहित में जनपद में तैनात दो उपजिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसडीएम हसनपुर पुष्कर नाथ चौधरी को हसनपुर से स्थानांतरण कर कलक्ट्रेट में डिप्टी कलक्टर पंचम के पद पर तैनाती दी है। वहीं डिप्टी कलक्टर पंचम के पद पर तैनात हिमांशु उपाध्याय को एसडीएम हसनपुर की नई जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...