चम्पावत, नवम्बर 10 -- लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान हिमवीरों ने वंदेमातरम का सामूहिक गायन किया। कमांडेंट संजय कुमार ने हिमवीरों को वंदे मातरम् के इतिहास और उसके राष्ट्रीय महत्व की जानकारी दी। बताया कि एक वर्ष की अवधि में 36वीं वाहिनी मुख्यालय, स्थानीय स्कूलों और गांवों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। हिमवीरों ने देश की सीमा की सुरक्षा के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...