जौनपुर, सितम्बर 16 -- खेतासराय। नगर में आयोजित दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मंगलवार की रात सकुशल संपन्न हो गया। भोर में मदरसा अहले सुन्नत एजाजुल उलूम से कुरान की हिफ्ज और मौलवी की तालीम पूरा कर चुके नौ छात्रों की दस्तारबंदी की गई। मदरसे से हिफ्ज की पढ़ाई पूरी कर चुके हाफिज अबू उमर, नासिर रजा, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद फैज, मोहम्मद अली, मोहम्मद जेहान और मौलवी की तालीम ले चुके जाकिर हुसैन, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सैफ के सिर पर उनके उस्ताद और आलिमों ने पगड़ी बांध कर दस्तारबंदी की। जलसा दस्तारबंदी के संयोजक सैयद ताहिर ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...