गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-18 के हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा) में हरियाणा विधानसभा के प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। इसमें 41 अधिकारियों में सचिव, अतिरिक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव, विधि अधिकारी, समिति अधिकारी, मीडिया एवं संचार अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। समापन सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों की प्रशासनिक और विधायी दक्षताओं को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। हरियाणा विधानसभा की संरचना, कार्यप्रणाली एवं प्रक्रियात्मक नियम, प्रभावी संप्रेषण, प्रोटोकॉल एवं समन्वय प्रथाएं, तनाव प्र...