संतकबीरनगर, दिसम्बर 29 -- बेलहर/राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत मठियापार बाजार में रविवार को हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सनातन धर्म के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विभाग संघचालक निर्मल प्रसाद उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर समाजसेवी अनिल कुमार पांडेय, गरीबदास मठ के महंत बाबा बालक दास, समाजसेवी हरिशंकर मिश्रा एवं समाजसेवी राम दौड़ चौरसिया मौजूद रहे। सम्मेलन में निर्मल प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति और परंपराओं की आत्मा है। इसे आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। आज की विषम परिस्थितियों में हिंदू समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। जाति-पात से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में बंधकर राष्ट्र की उन्नति एवं धर्म की र...