बेगुसराय, अक्टूबर 19 -- मनभावन में छठव्रतियों के लिए मात्र 249 में साड़ी उपलब्ध बेगूसराय। शहर के मेन रोड स्थित हीरा लाल चौक के पास मनभावन साड़ी शोरूम में सबसे कम कीमतों पर कपड़े उपलब्ध हैं। संचालक ने बताया कि हमारे यहां 10 हजार से अधिक के लहंगे की खरीद पर एक सूटकेश बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छठव्रतियों के लिए कॉटन साड़ी मात्र 249 रुपए से शुरू है। उन्होंने बताया कि इस बार 11 हजार रुपए की खरीद पर एक स्क्रैच कार्ड कूपन ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसमें स्पीकर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, घड़ी, ब्लूटूथ, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटर, ज्यूसर, इलेक्ट्रिक केटल आदि उपहार दिया जाएगा। शोरूम में बनारसी सिल्क, प्योर सिल्क, कांजीवरम, सिंथेटिक, कॉटन, हैंडलूम, तसर साड़ी के साथ-साथ लहंगा, चुनरी, गाउन, सूट-सलवार, क्रॉप टॉप, नेरा, कुर्ती और ल...