औरैया, नवम्बर 23 -- बिधूना, संवाददाता। बिधूना में चर्चित गौ तस्करी कांड में पुलिस ने 16 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इसी के साथ जमानत पर चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी शिवा भदौरिया की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। मामले में 13 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इस कांड का खुलासा 6 सितंबर को हुआ था। जब कोतवाली पुलिस ने भरथना मार्ग पर गांव शामपुर के पास एक कंटेनर पलटने के बाद गौ तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया था। पुलिस को कंटेनर में 14 मृत गौवंश मिले थे, जिनमें से 3 गौवंश घायल थे। इन घायल गौवंशों का उपचार करने के बाद उन्हें गौशाला भेज दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने ताजपुर निवासी हैप्पी सिंह, शिव भदौरिया, दीपक, मंजेश यादव, राहुल, विक्की चौहान, धर्मेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, डंपी यादव,...