आजमगढ़, नवम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर के दारूल उलूम अहले सुन्नत असरफिया मिस्बाहुल उलूम मदरसे का शिक्षक ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद भी वेतन का लाभ ले रहा था। इसकी भनक मदरसे के प्रबंधक तक को नहीं लगी। शिक्षक के एक रिश्तेदार की शिकायत पर जब प्रशासन ने जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। जिला प्रशासन की जांच आख्या के आधार पर शासन ने जिले में तैनात पूर्व तीन जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक को निलंबित कर दिया। इस निलंबन कार्रवाई के पहले वर्तमान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने उक्त मदरसा प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध होने पर मुबारकपुर थाना में एक सप्ताह पहले तहरीर दी थी। जिसकी थाना स्तर पर अभी जांच पुलिस कर रही है। मुबारकपुर के दारूल उलूम अहले सुन्नत असरफिया मिस्बाहुल उलूम मदरसे में संत कबीर नगर ज...