कानपुर, नवम्बर 16 -- जागरुकता का आधा माह बीता,लेकिन यातायात पर नहीं दिखा फर्क -बिना हेलमेट बाइक सवारों से लेकर रांग साइड भाग रहा ट्रैफिक -अवैध पार्किंग भी बन रही लोगों की मुसीबत फोटो 16 एकेबी 13, 14 व 15 परिचय- रनियां में हाई-वे पर एक ही लेन में दिखे दोनो तरफ के वाहन, अवैध पार्किंग से नहीं रहती निकलने की सुरक्षित जगह व सरवनखेड़ा के गोगूमऊ के पास एक हाथ का दिव्यांग बाइक पर मोबाइल से बात करते जाता दिखा। सरवनखेड़ा,संवाददाता। एक पखवारा पहले जोर-शोर से शुरु हुये जागरुकता अभियान की बेपरवाह लोग हवा निकाल रहे हैं। जनपद के अंदर की सड़कें हों या फिर नेशनल हाई-वे हर जगह ट्र्रैफिक व्यवस्था बेतरतीब नजर आई। रविवार को हिन्दुस्तान ने पड़ताल की तो बिना हेलमेट बाइक सवारों की बात छोड़ो जिनका लाइसेंस तब नहीं बन सकता वह दिव्यांग बाइक पर फर्राटा भरते नजर आये, वहीं ...