कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में इस खरीफ सीजन में धान अधिप्राप्ति का सरकारी लक्ष्य 92 हजार 200 मीट्रिक टन तय किया गया है, लेकिन जनवरी के अंतिम सप्ताह तक यह लक्ष्य अधूरा नजर आ रहा है। 31 जनवरी 2026 तक जिले के 163 पैक्स और 8 व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल 42,273.813 मीट्रिक टन धान की ही खरीद हो सकी है। आंकड़ों में यह प्रगति भले संतोषजनक दिखे, लेकिन हिन्दुस्तान की पड़ताल में सामने आई जमीनी हकीकत किसानों की परेशानी और सिस्टम की सुस्ती को उजागर करती है। फलका पैक्स- तौल हो गई, भुगतान अटका फलका प्रखंड के एक पैक्स सालेहपुर में धान क्रय केंद्र पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी थी। धान से भरे ट्रैक्टर खड़ी थीं, लेकिन चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी। लाइन में खड़े किसान रामप्रवेश महतो ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा क...