धनबाद, जून 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान का आयोजन सोमवार को केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर में होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षाविद समेत अन्य अतिथि कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए मौजूद रहेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले सकते हैं। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राएं हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन स्थल केके इंजीनियरिंग कॉलेज गोविंदपुर पहुंचकर मौक...